Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रAllegations of Corruption Against Village Development Officers in Obra Hit

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, की शिकायत

ओबरा, हिटी में अपना दल के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों पर 16 वर्षों से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उचित कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 15 Nov 2024 04:58 PM
share Share

ओबरा, हिटी। अपना दल के कार्यवाहक प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताब आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद में 16 वर्षों से रहकर ग्राम पंचायत बैरपुर, परसोई एवं कनहरा के ग्राम विकास अधिकारी खुलेआम भ्रष्टाचार करने में जुटे हुए है। यही नहीं12 वर्षों से ब्लाक चोपन में तैनात है। इनके कार्यों की शिकायत करने पर भी कोई भी कार्यवाही नहीं होती। इससे सरकार की छवि जनता में खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि उक्त ग्राम विकास अधिकारी के कार्यों की जांच कर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। इस मौके पर राजकुमार यादव, सोनी खान, विकास सिंह गौड़, अतीक अहमद, सद्दाम कुरेशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें