Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAllah forgive our mischief and get relief from Corona

अल्लाह, हमारी गुस्ताखियों को माफ कर कोरोना से दिला निजात

Sonbhadra News - सोनभद्र। हिटी पवित्र रमजान माह की अलविदा की नमाज जिले भर में कोविड प्रोटोकाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 7 May 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र। हिटी

पवित्र रमजान माह की अलविदा की नमाज जिले भर में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए अदा की गई। लोगों ने कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए अल्लाह से दुआएं मांगीं। मस्जिदों में कोरोना प्रोटोकाल के तहत प्रशासन की ओर तय की गई संख्या के अनुसार ही नमाज अता की गई। अधिकतर लोगों ने अपने-अपने घरों पर परिवार संग नमाज अदा की। उधर, सुरक्षा को लेकर पुलिस की टीम जिले भर के मस्जिदों के आसपास चक्रमण करती रही।

चोपन प्रतिनिधि के अनुसार नगर स्थित जामा मस्जिद व आस पास की सभी मस्जिदों में रमजानुल मुबारक के आखिरी शुक्रवार यानि अलविदा जुमा की नमाज़ मुस्लिम बंधुओं ने अपने -अपने घरों में ही अदा की। इस दौरान जामा मस्जिद के सदर जनाब लल्लन कुरैशी ने चोपन की आवाम को अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में ही इबादत करें। इस मुश्किल दौर में हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस जानलेवा वायरस कोरोना से खौफ खाने की बजाय उससे अपनी और अपने साथ समाज की हिफाजत के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें। साथ ही अपने घरों में ही रहे और मुल्क की सलामती के लिए रोजाना घर पर ही दुआख्वानी पढ़ें। चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली भी अपने घर पर ही जोहर की नमाज़ अदा की। नगर में लोगों ने अपने-अपने घरों पर ही नमाज़ अदा की और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात के लिए दुआएं मांगी।

जामा मस्जिद में शुक्रवार को निर्धारित समय पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत गिने चुने अकीदतमंदों ने अलविदा का नमाज इमाम हाफिज महमूद साहब ने अता कराई। इसी समय पर क्षेत्र के तमाम अकीदतमंदों ने अपने घर से ही नमाज अता की। नमाज के बाद अकीदतमंदों ने सम्पूर्ण विश्व मे अमन चैन व शांति की दुआ परवरदिगार से किया और अपने गुस्ताखियों पर रहम की भीख मांगते हुए हिंदुस्तान मुल्क सहित विश्व में कोरोना महामारी से निजात दिए जाने की दुआ की। इस मौके पर मन्नू खान ,कौसर खाँ ,मुन्नहन हवारी , गोल्डन , मोअज्जिन के साथ कुछ अन्य लोगों ने जामा मस्जिद दुद्धी में नमाज अता की। नमाज उपरांत फतेह मुहम्मद खां ने शासन शासन को शुक्रिया अदा किया। इस दौरान दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार ,सीओ राम आशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ क़स्बा भ्रमण कर लोगों को लॉक डाउन का पालन करने का अनुरोध किया।

डाला स्थित जामा मस्जिद में रमजान की आखरी जुमे के दिन अलविदा की नमाज मस्जिद के मौलाना जुबैर अहमद ने अता कराई। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए नियमो के तहद मस्जिद बंद ही है। केवल पांच लोग ही अलविदा की नमाज में शामिल हुए। बाकी सभी लोग अपने घर से ही नमाज अता की। इस दौरान डाला चौकी प्रभारी सरीमन सोनकर मय हमराहियों मस्जिद के पास मौजूद रहे।

डिलाही बहेरा पगिया बारीमहेवा गावों में कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए अकीदतमंदो ने अलविदा का नमाज अता किया। ज्यादातर अकीदतमंदों ने अपने-अपने घरों में ही नमाज़ अदा की। इस दौरान सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए दुआ की गयी ।

करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पगिया, खैराही, पापी, डिलाही आदि मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले गांवों में करमा थाना के एसएसआई विनोद यादव ने अपनी टीम के साथ जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना प्रोटाकाल के तहत जुमे की नमाज अदा करना अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने समुदाय के लोगों को बताया कि शासन के निर्देशानुसार मात्र 05 लोगों को एक साथ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने का निर्देश है। शेष लोग अपने अपने घरों से नमाज पढ़े। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियम विरूद्ध कार्य कदापि न करें। उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं व ग्रामीण क्षेत्रों के मौलवी, बुद्धजीवी लोगों को गाइड लाइन का अनुपालन करने एवम् अपने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इस महामारी में इफ्तार और शहरी को अपने घरों में अदा करने का भी अनुरोध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें