दुद्धी को जिला बनाने को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
दुद्धी जिला बनाने को लेकर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर शनिवार को कचहरी गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने दुद्धी को शीघ्र जिला घोषित न...
दुद्धी जिला बनाने को लेकर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर शनिवार को कचहरी गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने दुद्धी को शीघ्र जिला घोषित न किए जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि भाजपा नेताओ द्वारा दुद्धी को जिला बनाने की चुनावी वादे अभी तक जुमला साबित हो रहे है। क्षेत्र की जनता की विकास से सरकार को कोई सरोकार नही है बार संघ अध्यक्ष कुलभुषण पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित सोंनभद्र जिले के दाक्षिणांचल का क्षेत्र काफी पिछड़ा है और इस क्षेत्र में आदिवासी निवास करता है जो दिन भर मेहनत मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करता है। वहीं यहां से 80 किमी दूर जिला मुख्यालय होने से क्षेत्र की जनता को समय और पैसा दोनों बर्बाद करना पड़ता है। इसलिए आमजन के हित में दुद्धी को जिला बनाना नितांत आवश्यक है। जब दुद्धी जिला बनेगा तभी यहाँ के वनवासी आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार देखने को मिलेगा। पूर्व बार संघ अध्यक्ष दिनेश अग्रहरी ने कहा कि सरकार को गंभीरता दिखाते हुए दुद्धी को अविलब जिला घोषित किया जाना चाहिए जिससे यहां की जनता चुनावी वादों का सौगात मिल सके। इनके साथ अन्य अधिवक्ताओ ने भी बारी बारी अपना वक्तव्य दिया। इस मौके पर प्रभु सिंह कुशवाहा, राजन श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र यादव, विश्वनाथ गुप्ता, संतोष कुमार, आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।