दुद्धी को जिला बनाने को लेकर वकीलों का प्रदर्शन
Sonbhadra News - दुद्धी को जिला बनाने को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी तथा संयुक्त बार संघ ने शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने दुद्धी को शीघ्र जिला घोषित किए जाने...
दुद्धी को जिला बनाने को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी तथा संयुक्त बार संघ ने शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने दुद्धी को शीघ्र जिला घोषित किए जाने की मांग की। इस दौरान सिविल बार संघ के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाएं जाने की मांग लम्बे अर्से से किया जा रहा है लेकिन मौजूदा सरकार पर इसका असर नही पड़ रहा है। महासचिव प्रभुसिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय की लम्बी दूरी होने के कारण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचने तथा न्यायालय में पहुंचने में आम लोगों का दो दिन का समय लग जाता है। दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने कहा कि शासन अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय की यहाँ घोषणा न कर क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर रही है और पिछड़े क्षेत्र को विकास से वंचित कर रही है। दुद्धी बार संघ के पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हाल में जिले के दौरे पर आये तो उन्होंने ओबरा को तहसील बनाये जाने की घोषणा किया वही कोन और कर्मा का ब्लॉक बनाये जाने की घोषणा भी किया लेकिन दुद्धी को जिला बनाएं जाने की घोषणा नही किया जिससे पुरे आदिवासी समाज व लोगों में नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कहा शासन अगर दुद्धी को जिला बनाने के लिए शीघ्र पहल नही करता है तो संघर्ष समिति ब्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर रविन्द्र जायसवाल, वरुणोदय जौहरी, प्रेमचन्द्र, रामजी पांडेय, आईजेड खान, आनन्द कुमार, मनोज मिश्रा, रामनरेश अग्रहरि, अजय मिश्रा, मनोज तिवारी, सत्यनारायण यादव, आशीष गुप्ता, रामप्रकाश सिन्हा, प्रेम चन्द्र गुप्ता, कृष्णदेव, अमरावती देवी, कामेश्वर चौरसिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।