नाराज आदिवासी आज एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
Sonbhadra News - ओबरा। हिन्दुस्तान संवाद कई वर्षों से जोत कोड़ कर रहे जमीन को किसी और
ओबरा। हिन्दुस्तान संवाद कई वर्षों से जोत कोड़ कर रहे जमीन को किसी और के नाम पट्टा कर देने से नाराज रेणुकापार के जुगैल क्षेत्र के बड़काडाड के आदिवासियों ने मंगलवार को विकास मंच के बैनर तले जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन देगे। इस बात की जानकारी देते हुए विकास मंच के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी ने बताया कि ज्ञापन देने से पहले स्थानीय आरती चित्र मंदिर के प्रांगण से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी इकठ्ठा होकर जुलूस के माध्यम से ओवरा स्थित तहसील में जाकर एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग किया जाएगा। श्री तिवारी ने चेतावनी दी है कि आदिवासियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संगठन आगामी 3 फरवरी को 11 बजे दिन से 5 फरवरी तक क़मिक अनशन, तथा 6 फरवरी गुरुवार को सभी 18 पीड़ित आदिवासी अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल और 8 फरवरी से पीड़ितों के परिवार एवं बच्चे सभी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने के लिए विवश होंगे। यह सभी आंदोलन गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।