फिल्म पर तत्काल रोक हटाए जाने की मांग
Sonbhadra News - आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड की रोक हटाने की मांग की। जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने...

सोनभद्र। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड की तरफ से लगाई गई रोक हटाने की मांग की। जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है। यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होता है। इस मौके पर महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला वर्मा, जिला उपाध्यक्ष केवल कुशवाहा, अंजनी कुशवाहा, अंजनी कुशवाहा, गोविंद चौबे, राकेश कुमार, अनवर अली, लक्ष्मण मौर्या,शैलेन्द्र मौर्या, डा. राम आसरे पटेल, समीर खान, राजेश कुमार, जय हिंद चौहान, ज्ञानेंद्र कुमार, शमशान अली आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।