नहाने गया बालक बाउली में डूबा, तलाश जारी

Sonbhadra News - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव के बिच्छीडंडी टोला में गुरुवार की दोपहर तीन बजे बाउली में नहाने गया एक बालक डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की सहायता से बालक की तलाश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 25 Oct 2019 12:10 AM
share Share
Follow Us on

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव के बिच्छीडंडी टोला में गुरुवार की दोपहर तीन बजे बाउली में नहाने गया एक बालक डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की सहायता से बालक की तलाश में जुटी हुई है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव के बिच्छीडंडी टोला निवासी रामआधार गोड़ का 14 वर्षीय पुत्र कुश गुरुवार की दोपहर गांव के ही कुछ लड़कों के साथ पास में स्थित बाउली में नहाने के लिए गया। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ में गए लड़कों ने उसे काफी तलाशा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने तत्काल गांव में आकर इसकी जानकारी कुश के परिवार वालों व ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बाउली में डूबे कुश की तलाश शुरु कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक बालक का पता नहीं चल सका था। मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसआई रामबचन ने बताया कि बाउली में 25 - 30 फिट गहरा पानी है, जिसके कारण बालक को अभी तक नही ढूंढा जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें