ग्राम प्रधान की पांच सीटों पर 75.31 फीसदी मतदान
सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता जिले में रविवार को पांच ग्राम प्रधानों के पद पर...
सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता
जिले में रविवार को पांच ग्राम प्रधानों के पद पर हुए मतदान में कुल 75.31 प्रतिशत मतदान हुआ। पांचों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातर मतदान केंद्रों पर चक्रमण करते रहे। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक हुआ। मतगणना 11 मई की सुबह आठ बजे से होगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान घोरावल गांव के गुरेठ में हुआ। यहां पर 83.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। इसके अलावा राबर्ट्सगंज के तरावां में 62.05 प्रतिशत, नगवां विकास खण्ड के सरईगाढ़ में 70.25 प्रतिशत, चतरा विकास खंड के करमांव में 80.15 प्रतिशत और कोन विकास खण्ड के खरौंधी में 90.21 प्रतिशत मतदान हुआ। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार किसी उक्त गांवों में 29 अप्रैल को इसलिए मतदान नहीं हो सका, क्योंकि मतदान के लिए प्रत्याशियों के सिंबल बांटे जाने के बाद उक्त गांवों से प्रधान पद के एक-एक प्रत्याशी की मौत हो गई थी। बताया कि सभी गांवों में मतदान के लिए बने बूथों पर कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए मतदान कराया गया। किसी भी मतदान केन्द्र से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पांच गांवों के प्रधान पदों के लिए रविवार को हुए मतदान में वोट डालने के लिए वोटरां में खासा उत्साह दिखा। सुबह से मतदान केन्द्रों पर वोटर उमड़ने लगे थे। जिसके कारण सुबह से ही मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं। सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वाले गुरेठ गांव में तो शाम चार बजे तक ही लगभग 70 फीसदी मतदान हो चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।