क्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
Sonbhadra News - सोनभद्र के बिच्छी गांव में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार को एक वृद्ध की क्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। 70 वर्षीय विशेश्वर यादव सड़क पार कर रहे थे तभी यह घटना घटी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 20 Jan 2025 02:03 AM
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार को क्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। बिच्छी गांव निवासी 70 वर्षीय विशेश्वर यादव सड़क पार करके अपने घर जा रहे थे। इसी बीच राबर्ट्सगंज से वाराणसी की तरफ जा रहे क्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन व चालक को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।