Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra News60 Patients were treated in camp

शिविर लगाकर 60 मरीजों का किया इलाज

Sonbhadra News - मेडिकल मोबाइल यूनिट ने रविवार को दुद्धी के डीहवार बाबा प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 60 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। उनमें दवाएं भी वितरित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 6 Oct 2019 09:45 PM
share Share
Follow Us on

मेडिकल मोबाइल यूनिट ने रविवार को दुद्धी के डीहवार बाबा प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 60 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। उनमें दवाएं भी वितरित की गई।

क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों के प्रयास से अति पिछड़े इलाके में गरीब आदिवासियों व असहायों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केन्द्र व प्रदेश सरकार की संयुक्त पहल पर राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई मेडिकल मोबाइल यूनिट की सौगात मिली है। रविवार को मेडिकल मोबाइल यूनिट ने दुद्धी के डीहवार बाबा प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर लगाया। क्षेत्रीय विधायक ने निशुल्क शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह सचल एम्बुलेंस चिकित्सा सेवा आपका इलाज आपके द्वार के तर्ज पर प्रत्येक गांव के चयनित स्थल पर शिविर लगाकर मरीजों को निशुल्क इलाज मुहैया कराएगा। सरकार की इस विशेष सुविधा को सोनभद्र के दुद्धी विधान सभा से ही शुरूआत की गई है। शिविर में डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव ने मरीजों की जांच कर दवाओं का वितरण कराया।

आज भी लगेगा शिविर

दुद्धी। डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में शिविर लगाया जाएगा। शिविर सुबह नौ बजे से लगाया जाएगा। 60 मरीज़ों का उपचार कर शिविर का समापन किया जाएगा। ऐसे में जो मरीज पहले आएंगे उन्हें पहले उपचार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें