कार की चपेट में आने से बाइक चालक घायल, रेफर
Sonbhadra News - शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रविवार सुबह लगभग
शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रविवार सुबह लगभग 10 बजे कर की चपेट में आने से 57 वर्षीय बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल छोटेलाल पुत्र लालमनी भारती निवासी जवाहर नगर घरसड़ी को तत्काल अटल अस्पताल बीना में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नेहरू चिकित्सालय जयंत के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक खड़िया से बीना की तरफ आ रहा तेज रफ्तार कार की चपेट में बाइक चालक आ गया। डॉक्टर के मुताबिक घायल छोटेलाल के सर, पीठ व पैर पर गंभीर चोटे आई हैं। वहीं पुलिस कार को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।