Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra News50th Annual Sports Ceremony of BRD Government College 2024-25 Begins

100 मीटर में खुशी और मोहित ने मारी बाजी

Sonbhadra News - दुद्धी के बीआरडी राजकीय महाविद्यालय का 2024-25 का 50वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह रविवार को शुरू हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. प्रमोद कुमार ने समारोह का उद्घाटन किया। छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ में खुशी, अंशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 9 March 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
100 मीटर में खुशी और मोहित ने मारी बाजी

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी राजकीय महाविद्यालय के सत्र 2024-25 का 50वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का रविवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. प्रमोद कुमार प्राचार्य राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा ने समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्रा वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में खुशी, अंशु और दिव्यांका क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में इंदु, ख़ुशी और सिम्मी प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। छात्र वर्ग 100 मीटर दौड़ में मोहित, रामबली और मन्नू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में मोहित, मंदीप और अमन क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। हैमर प्रक्षेप में शिवराज, रोहित और पुष्कर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० राम सेवक सिंह यादव ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी, कुलभूषण पाण्डेय, कीड़ा प्रभारी डॉ. राजेश भारती, समारोहक डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राकेश कन्नौजिया, डॉ विवेकानन्द, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ बृजेश कुमार यादव, डॉ दिनेशचन्द शर्मा, डॉ प्रियंका जायसवाल आदि मौजदू रहे। संचालन डॉ मिथिलेश गौतम ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।