Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra News5 65 Lakh stolen from a Petrol pump in Sonbhadra

डूमरडीहा के पेट्रोल पम्प से 5.65 लाख रुपये की चोरी

Sonbhadra News - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में स्थित एक पेट्रोल पम्प के कैशरूम का ताला खोलकर तथा लॉकर तोड़कर चोरों ने पांच लाख 65 हजार रुपये चोरी कर ली। चोरों ने सीसी टीवी कैमरे का तार काटकर घटना को...

हिन्दुस्तान टीम सोनभद्रSun, 26 May 2019 09:51 PM
share Share
Follow Us on

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में स्थित एक पेट्रोल पम्प के कैशरूम का ताला खोलकर तथा लॉकर तोड़कर चोरों ने पांच लाख 65 हजार रुपये चोरी कर ली। चोरों ने सीसी टीवी कैमरे का तार काटकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस पेट्रोल पम्प मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के मुताबिक कोतवाली के डूमरडीहा गांव में स्थित पेट्रोल पम्प के मैनेजर रामस्वारथ ने बताया कि पेट्रोल पम्प पर पांच-छह की संख्या में स्टाफ शनिवार की रात में मौजूद थे। रात में पम्प बंद होने के बाद सभी स्टाफ गर्मी होने के कारण बाहर इधर-उधर सोए हुए थे। वह भी कैशरूम का ताला बंद कर बरामदे में सो रहे थे। मैनेजर ने बताया कि भोर में लगभग चार बजे जब उनकी नींद खुली तो कैशरूम का दरवाजा खुला हुआ था। यह देख वे भौचक रह गए और अंदर जाकर देखा तो लॉकर का ताला भी टूटा हुआ था तथा लॉकर में शुक्रवार व शनिवार की बिक्री का रखा पांच लाख 65 हजार रुपये गायब था। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पम्प के मालिक सुभाषचन्द्र तथा कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। वहीं पेट्रोल पम्प पर चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी दुद्धी सुनील कुमार विश्वनोई भी सुबह 10 बजे मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने बारीकी से मामले की जांच की और पूछताछ भी किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना की सच्चाई और अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा। दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल पम्प मालिक सुभाषचन्द्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें