Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्र39th Poetry Conference and Mushaira in Duddhi Celebrating National Talent

दुद्धी में आज बहेगी कविता और गजलों की रसधार

दुद्धी में आज बहेगी कविता और गजलों की रसधारदुद्धी में आज बहेगी कविता और गजलों की रसधारदुद्धी में आज बहेगी कविता और गजलों की रसधारदुद्धी में आज बहेगी क

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 24 Nov 2024 09:37 PM
share Share

विंढमगंज। दुद्धी का ऐतिहासिक 39वां कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में देश के कई नामी गिरामी कवि एवं शायर आएंगे। साल भर तक इंतजार कराने वाली बुद्धिजीवी वर्ग के इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले श्रोताओं को इस बार राष्ट्रीय कवि बिहारी लाल अम्बर, एलेश अवस्थी, प्रीति पांडेय, दमदार वाराणसी, गौरव चौहान और कैशर परवेज को सुनने को लेकर खासा उत्साह है। कौमी एकता समिति के मुख्य संरक्षक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि 25 नवंबर को तहसील परिसर में परंपरागत रूप से आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष मंत्रालय प्रदेश सरकार दयाशंकर मिश्र 'दयालु' होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता, वन्य जीव बोर्ड के पूर्व सदस्य श्रवण सिंह गोंड करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी प्रांत रमेश मिश्रा और नगर चैयरमैन कमलेश मोहन मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें