बारिश के दौरान हुए वज्रपात से झुलसे युवक की मौत
मंगलवार की शाम बीजपुर के राम कुमार गोड़ की मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राम कुमार अपने घर से कुछ दूरी पर बरन नदी के पास...
बीजपुर। हिन्दुस्तान संवाद मंगलवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश के बीच गरज चमक के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 34 वर्षीय राम कुमार गोड़ पुत्र समयलाल गोड़ निवासी बीजपुर के टोला पुनर्वास की मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम राम कुमार अपने घर पुनर्वास प्रथम से कुछ ही दूरी पर बह रही बरन नदी के समीप मध्य प्रदेश प्रांत के जनपद सिंगरौली थाना बैढ़न के चौकी गोभा में स्थित ननियागढ़ में किसी कार्य से गया हुआ था। उसी दौरान शाम को हो रही मूसलाधार बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से वह झुलस गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची गोभा चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराके उसे पोस्टमार्टम के लिए बैढ़न भेजवा दिया। बुधवार की सुबह जैसे ही मृतक का शव उसके घर पहुंचा मोहल्ले में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन संतानों को छोड़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।