विधवा, वृद्ध और दिव्यांग महिलाओं में वितरित किया साड़ी
Sonbhadra News - म्योरपुर के कुंडाडीह पंचायत भवन में रविवार को श्रीसर्वेश्वरी समूह ने 225 महिलाओं को साड़ी वितरित की। इस कार्यक्रम में विधवा, दिव्यांग और वृद्ध महिलाओं को सहायता दी गई। समूह मंत्री एसपी यादव ने बताया कि...

म्योरपुर।स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडाडीह स्थित पंचायत भवन परिसर में रविवार को श्रीसर्वेश्वरी समूह पड़ाव वाराणसी की शाखा रेणुकूट ने गांव की विधवा, दिव्यांग व वृद्ध 225 महिलाओं को साड़ी वितरित किया। समूह के मंत्री एसपी यादव ने बताया कि समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत समूह कुष्ठ रोगियों के उपचार, निर्धन कन्याओं का विवाह, उपासना स्थलों पर पूजन सामग्री तथा झाड़ू वितरण, मिर्गी उपचार, पौध रोपण,कंबल, मच्छरदानी, साड़ी वितरण जैसे कार्य निर्धनों की मदद के लिए किया जाता है। मुख्य अतिथि उप निरीक्षक म्योरपुर राजेश कुमार ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सराहना की। इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र चंद्रवंशी, संतोष कुमार सिंह, के पांडेय, आकृति, रवि रंजन,संदीप, विजय शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।