एनसीएल कर्मियों सहित 21 लोग डीजल माफिया घोषित
Sonbhadra News - शक्तिनगर में पुलिस ने डीजल हेराफेरी मामले में एनसीएल के कर्मचारियों सहित कुल 21 लोगों को डीजल माफिया घोषित किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। पिछले वर्ष एसटीएफ ने इस मामले में...
शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने डीजल हेराफेरी मामले में एनसीएल कर्मियों सहित कुल 21 लोगों को डीजल माफिया घोषित किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है। शक्तिनगर थाने केप्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि एनसीएल में डीजल आपूर्ति में हजारों लीटर डीजल हेराफेरी में बीते वर्ष एसटीएफ की टीम कारवाई की थी। वही पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कारवाई की थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को एसपी के निर्देश पर एनसीएल के कई कर्मियों सहित 21 लोगों डीजल माफिया घोषित किया गया है। इसमे पुष्पराज यादव पुत्र वीरेन्द्र कुमार प्रयागराज, मुर्तजा खान पुत्र मो. उमर, राजेश कुमार यादव पुत्र स्व. दान बहादुर यादव, अशोक यादव पुत्र स्व. रामदास यादव अनपरा, सलीम अहमद पुत्र मो. इस्तेखार सिंगरौली, मो. मकमूल खां उर्फ नन्हे पुत्र मो. अयूब खां प्रतापगढ़, प्रमोद चौहान पुत्र इन्द्रदेव सिंगरौली, मनीष पुत्र गोवर्धन सिंह चंदौली, राजू उर्फ राजकुमार यादव पुत्र स्व. रामदास यादव अनपरा, अनूप राज यादव प्रयागराज, मुलायम यादव उर्फ अजीत कुमार प्रयागराज, राकेश यादव अनपरा, रमाशंकर यादव उर्फ पप्पू टंडन अनपरा शामिल हैं। इसके अलावा एनसीएल कर्मी दुद्धीचुआ निवासी राजकुमार सिंह, अरुण कुमार शर्मा, अमलोरी के जीतू उर्फ जितेन्द्र, विपिन गुप्ता गोरखपुर, आफताब आलम सिंगरौली, जीतू उर्फ जितेन्द्र अमलोरी, राजेश कुमार यादव प्रयागराज, हिमांशु उर्फ विशाल केशरी मिर्जापुर, संदीप कुमार चंदौली को डीजल माफिया घोषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।