दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
Sonbhadra News - बभनी के बरवें गांव में एक युवक का शव दुपट्टे से पेड़ से लटकता मिला। 18 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार रविवार रात घर से बिना बताए निकला था। सोमवार सुबह शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की। युवक के शव को...

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवें गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटकता शव मिला। वह रात में घर से बिना बताए ही निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बभनी थाना क्षेत्र के करमहल टोला गांव निवासी संतोष कुमार ने बताया कि उनका 18 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार कक्षा 12 का छात्र था। वह रविवार को रात में करीब आठ बजे घर से बगैर बताये निकला था। रात में जब खाना खाने के लिए खोजा गया तो उसका पता नहीं चला। पास पड़ोस में खोजबीन किया गया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार को सुबह पता चला कि बरवें गांव में महुआ के पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिला है। युवक के घर से बरवें गांव की दूरी लगभग आठ किलोमीटर बताई गई है। जब गांव में मौके पर जाकर देखा तो वह मेरे बेटे का शव था। उधर मौत की खबर लगते ही घर में चीख-पुकार शुरू हो गई। हालांकि फांसी किन कारणों से लगाया इसका खुलासा नहीं हो सका। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।