रेप पीड़िता किशोरी की बीएचयू में इलाज के दौरान हुई मौत
Sonbhadra News - म्योरपुर के एक गांव में आठ महीने पहले रेप की शिकार 14 वर्षीय पीड़िता की बुधवार को बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण नर्स भी उसे बचा नहीं सकी। पुलिस ने आरोपी अनुदेशक के...
म्योरपुर। हिंदुस्तान संवाद कोतवाली दुद्धी के एक गांव में आठ माह पहले रेप की शिकार पीड़िता की बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान बीएचयू में उस वक्त मौत हो गई जब चिकित्सक हड़ताल पर थे। नर्स के भरोसे पीड़िता को बचाया नहीं जा सका। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद लंका पुलिस ने शव को परिजनों और दुद्धी कोतवाली से गई पुलिस को सौंप दिया। इसी के साथ एक 14 वर्ष की मासूम छात्रा जो गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती थी और अनुदेशक ने खेल कार्यक्रम के दौरान रेप किया। जब छात्रा बीमार हो गई तो बताया गया कि लड़की को खेलते समय चोट लगी है। जब छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल परिजन ले गए तब चिकित्सक ने घटना की जानकारी दी और बताया कि छात्रा को चोट नहीं लगी है, रेप हुआ है। मामला खुलने के बाद कथित संभ्रात लोगों ने रेप की कीमत लगाई और चंद रुपए पैसा देकर मामला रफा दफा करा दिए। छात्रा का इलाज चलता रहा तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसके पिता उसे लेकर छत्तीसगढ़ चले गए। इलाज में सुधार के बदले खून की कमी और कमजोरी से जब हालत बिगड़ी तो किशोरी की रिश्तेदार व परिजनों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में लिखवाते हुए इलाज शुरू कराया था। पुलिस ने आरोपी अनुदेशक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया लेकिन बयान दर्ज करने के लिए उसके स्वास्थ्य होने का इंतजार करने लगी। वहीं जिन लोगों ने समझौता कराया उन पर कार्यवाही होगी या नहीं। छात्रा सुशीला बताती है कि लोगों ने पीड़िता को बहलाया फुसलाया अन्यथा आज ओ हम लोगों के बीच होती। दिल दहला देने वाली घटना के बाद भी प्रशासन इलाज की व्यवस्था खुद कराया होता तो शायद मासूम की जान बच जाती। लेकिन प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना सामने आने पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई। साथ ही मृत किशोरी के शव को लाने पुलिस वाराणसी गई है। घटना में और धराएं बढ़ाई जायेंगी। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।