Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra News12 injured including children in SUV and bike collision

एसयूवी और बाइक की टक्कर में बच्चों सहित 12 घायल

Sonbhadra News - करमा ।स्थानीय थाना क्षेत्र के भरूहा माइनर के पास एक एसयूवी व बाइक मे टक्कर

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 16 May 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

करमा ।स्थानीय थाना क्षेत्र के भरूहा माइनर के पास एक एसयूवी व बाइक मे टक्कर टक्कर होने से बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सबको अस्पताल भिजवा दिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घेवरी गांव निवासी रामविलास यादव के घर चौदह मई को लड़की की शादी थी। शादी संपन्न होने के बाद आये हुए मेहमानों को विदा किये जाने के क्रम में रविवार की शाम चार बजे रामविलास यादव के लड़के रितेश यादव अपने जीजा की स्कार्पियो लेकर अपने बुआ राजमती देवी सहित तीन और महिला रिश्तेदारों तथा बच्चों को लेकर खैरपुर बेलहवा पहुंचाने जा रहे थे । भरूहा माइनर के पास पहुंचे थे तभी स्कार्पियो के दाहिने तरफ का अगला चक्का अचानक ब्रस्ट हो गया। जिसके कारण स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के खम्भे से टकराने के बाद एक बाइक को धक्का मारते हुए सड़क के किनारे पलट गयी । बाइक सवार राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कतवरिया निवासी मोदी यादव का पुत्र अपने एक साथी के साथ शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहा था। इस हादसे में स्कार्पियों पर सवार बच्चों सहित दस लोग और बाइक सवार दोनों घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे थाने एसएसआई विनोद कुमार यादव ने बताया कि ने बताया कि सभी घायलों को केकराही पीएचसी भेजवा दिया गया है। गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवार का नाम ज्ञात नहीं हो सका। बाद में पीएचसी से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें