काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर आठ यूनिट हुआ रक्तदान
Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगाठ पर राबर्ट्सगंज नगर के ब्लड
सोनभद्र, संवाददाता। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगाठ पर राबर्ट्सगंज नगर के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान कुल आठ यूनिट रक्तदान किया गया।
राबर्ट्सगंज ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में सबसे पहले सिमरन कौर एवं जसकिरत सिंह ने ब्लड दिया। रक्तदान श्ििावर में कुल आठ यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने कहा कि एक यूनिट ब्लड से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। स्वस्थ व्यक्ति 90 दिन बाद फिर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्त शरीर में तेजी से प्रवाहित होने लगता है। लायन किशोरी सिंह ने कहा रक्तदान महादान है। इसलिये रक्तदान हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए। सीएमओ ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नौ अगस्त से 15 अगस्त तक राबर्ट्सगंज व दुद्धी ब्लड बैंक में शिविर लगाकार रक्तदान किया जाएगा। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं से बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट करनी की अपील की है। इस मौके पर डा. प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सूबेदार प्रसाद, ब्लड सेंटर प्रभारी मनोज यादव, संतोष, हरिश्चन्द्र, सोनालिका आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।