Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़son pushes mother to death for waking him for school, son of scientist kept the truth hidden for 5 days

स्कूल डेली जाने कहती थी मां, बेटे ने धक्का देकर मार डाला, पांच दिन बाद ऐसे खुला राज

यूपी के गोरखपुर में वैज्ञानिक की पत्नी की मौत का खुलासा हो गया है। बेटे ही स्कूल के लिए जगाने पर मां धक्का दिया था, जिससे महिला की मौत हो गई। पांच दिन तक बेटे ने पांच दिन तक सच छिपाए रखा। अब मामले में पुलिस ने आरोपित बेटे को बाल सुधार गृह भिजवा दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 06:24 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर में असिस्टेंट साइंटिस्ट राममिलन की पत्नी की मौत का खुलासा हो गया। महिला की मौत के लिए उसके नाबालिग बच्चा जिम्मेदार बताया गया। पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मां रोजाना स्कूल जाने के जगाती थी। इसी विवाद में धक्का दिया और दीवार से सिर टकराने के मौत हो गई। डर के वजह से किसी को बताया नहीं था। अब मामले में पुलिस ने आरोपित बेटे को बाल सुधार गृह भिजवा दिया

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई में सहायक वैज्ञानिक पद पर कार्यरत कुशीनगर जिले के निवासी राममिलन विश्वकर्मा ने सुशांत सिटी में अपना आवास बनवाया है। यहां उनकी पत्नी अपने 17 साल के बेटे के साथ रहती थीं। राम मिलन ने चार दिसम्बर को जब पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो फोन नहीं उठा। उसके बाद अगले तीन दिनों तक बात न होने पर उन्होंने अपनी साली को घर भेजा। साली घर पहुंची तो ताला बंद मिला। घर से कुछ दूरी पर एक मंदिर पर बेटा बैठा मिला। रविवार को राम मिलन घर तो किचन में फर्श पर उनकी पत्नी आरती की लाश पड़ी थी। अब सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित बेटे पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित पुलिस की पकड़ में है। स्कूल जाने के विवाद में उसने मां को धक्का दिया और दीवार पर सिर लड़ने से मौत हो गई।

रोज मां की लाश को देखता फिर नहा कर चला जाता था

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपित रोज़ाना अपने घर आता था और मां की लाश देखने के बाद नहाकर चला जाता था। पुलिस के अनुसार, बेटा बिगड़ैल हो गया था और कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। शिकायत मिलने पर मां ने ज़बरन स्कूल भेजने की कोशिश की तो धक्का दे दिया और दीवार में सिर लड़ने से आरती की मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें