Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़son beats maid threatens to implicate him in rape old man cries and expresses pain

बेटा मारता है, रेप में फंसाने की धमकी देती है नौकरानी, बुजुर्ग ने रो-रोकर बयां किया दर्द

गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के 78 वर्ष के बुजुर्ग ने बेटे-बहू पर मारने-पीटने और घर से बेदखल करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। SSP से मिलकर बुजुर्ग ने प्रार्थना पत्र दिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के 78 वर्ष के बुजुर्ग ने बेटे-बहू पर मारने-पीटने और घर से बेदखल करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। एसएसपी से मिलकर बुजुर्ग ने प्रार्थना पत्र दिया है। कहा है कि घर में काम करने वाली नौकरानी भी दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देती है। एसएसपी के निर्देश पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने बेटे, बहू और नौकरानी पर केस दर्ज किया है।

कोतवाली इलाके के पुर्दिलपुर निवासी अजीत सोनकर (78) ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वह हार्ट के मरीज हैं, उनका पीजीआई में इलाज चलता है। उनके छोटे बेटे राकेश उर्फ बबलू, उसकी पत्नी प्रियंका व नौकरानी द्वारा आए दिन मार-पीटकर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। बेटा ससुराल वालों के साथ मिलकर घर हड़पना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो माह से एसी खराब है। जब भी कोई बनाने आता है, उसे छोटा बेटा मारकर भगा देता है।

उन्होंने बताया कि मेरा रख रखाव, खाना-पीना व दवा का ख्याल मझला बेटा राजेश व उसकी पत्नी करते हैं। इसी बात से नाराज होकर छोटा बेटा, मझले लड़के राजेश व उसकी पत्नी को भी फर्जी केस में फंसाने की धमकी देता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें