Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़son abroad in laws woke up at midnight after hearing voices from daughter in law s room then

बेटा विदेश में, बहू के कमरे से आधी रात को आवाजें सुन जाग गए ससुराल वाले; फिर...

  • इस परिवार का बेटा विदेश कमाने गया है। घरवालों ने आधी रात को बहू के कमरे से किसी पुरुष की आवाजें सुनीं तो हैरान रह गए। चेक किया तो वहां एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिला। घरवालों ने युवक की धुनाई करने के बाद पुलिस बुला ली।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 09:15 AM
share Share

Extra Marital Affair: गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात आधी रात को शोर मच गया। गांव के एक ऐसे परिवार में जिसका बेटा विदेश कमाने गया है घरवालों ने बहू के कमरे से किसी पुरुष की आवाजें सुनीं तो हैरान रह गए। उन्‍होंने चेक किया तो बहू के कमरे में एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिला। घरवालों ने युवक की धुनाई करने के बाद डायल-112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक से पूछताछ करने लगी इधर ससुराल वालों ने बहू को घर में रखने से मना कर दिया।

कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का निकाह डेढ़ साल पहले गुलरिहा के एक युवक से हुआ था। निकाह के दो महीने बाद युवती का पति विदेश कमाने चला गया। बताया जा रहा है युवती के निकाह से पहले कस्बे के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा है। गुरुवार की रात एक बजे बहू के कमरे से खटपट की आवाज सुनकर ससुराल वाले दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा खुलने पर प्रेमी युवक कमरे में मिला। पिटाई करने के बाद डायल 112 नंबर पर सूचना देकर युवक को पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस के सामने प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ रहने की बात कह रहे थे।

शुक्रवार की सुबह युवक ने प्रेमिका को रखने की बात पर चुप्पी साध ली। विवाहिता का आरोप है कि प्रेमी युवक निकाह के बाद से मिलने का दबाव बना रहा था। गुरुवार की रात वह अपने दो दोस्तों के साथ कुशीनगर जिले से चलकर सेमरा नंबर एक स्थित उसके ससुराल पहुंच गया। उसके दोनों दोस्त छोड़कर चले गए। इसके बाद प्रेमी युवक ससुराल के बाहर से फोन करके वहां हंगामा करने की धमकी देने लगा। उसे समझाने के लिए वह कमरे में बुलाई थी। ससुराल पक्ष बहू को घर में रखने को अब तैयार नहीं है। गुलरिहा प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया कि प्रेमी युगल बालिग है। दोनों पक्षों के परिवारों को बुलाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें