यूपी के हर जिले में 5 हजार से ज्यादा आबादी वाला एक गांव बनेगा सोलर मॉडल, घर-घर लगेंगे रूफ टॉप पैनल
- गावों को सोलर मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा। मॉडल सोलर गांव के हर घर पर रूफटॉप सोलर पैनल के साथ कृषि यंत्र को ऊर्जीकृत किया जाएगा। अगले साल फरवरी महीने में सभी जनपदों को यह लक्ष्य पूरा करना होगा।
Solar Village: अच्छी खबर है कि सहारनपुर के पांच हजार से ज्यादा आबादी का एक गांव सोलर गांव बनेगा। पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत यूपी के हर जिले में एक एक गांव को मॉडल सोलर गांव बनाया जाना है। अधिकारियों के अनुसार, सौर ऊर्जा में बेहतर कार्य करने वाले गावों का योजना में चयन किया जाएगा। चयनित गांव का एक करोड़ रुपये से पूर्ण विकास होगा। हर घर पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगेंगे तो कृषि संयंत्र भी ऊर्जीकृत किए जाएंगे।
खास है कि शासन प्रशासन ने पीएम सूर्य घर बिजली योजना को पूरी ताकत झोंक रखी है। उसी कड़ी में सौर ऊर्जा में बेहतर कार्य करने वाले गावों को सोलर मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा। मॉडल सोलर गांव के हर घर पर रूफटॉप सोलर पैनल के साथ कृषि यंत्र को ऊर्जीकृत किया जाएगा। आने वाले फरवरी माह में सभी जनपदों को यह लक्ष्य पूरा करना होगा।
शासन के पत्र के अनुसार, पांच हजार से अधिक आबादी और सबसे ज्यादा सोलर पैनल लगवाने वाले गांवों का योजना में चयन किया जाना है। इसके क्रियान्वयन को जिला स्तरीय कमेटी डीएलसी गठित की जाएगी। जो सचिव की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय टास्क फोर्स बनाकर घर-घर जाकर ग्रामीणों को योजना बताएंगे। ग्रामीणों को जागरूक करने को प्रतियोगिता आदि भी होंगी।
सोलर गांव को मिलेंगे एक करोड़ यूपीनेडा
परियोजना प्रबंधक यूपीनेडा आरबी वर्मा ने बताया कि मॉडल सोलर गांव को केंद्र सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। कहा जिले में 50 से ज्यादा गांव चिन्हित हुए हैं उनमें से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर कार्य वाले एक गांव का मॉडल सोलर गांव के रूप में चयन किया जाना है जिसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चयन के बाद सरकार एक करोड़ रुपये की गांव में वित्तीय सहायता देकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देगी।
क्या बोले अधिकारी
जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि यूपीनेडा का पत्र प्राप्त होते ही गावों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही तय मानकों के अनुसार, सोलर मॉडल गांव का चयन कर शासन को भिजवाया जाएगा।