Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Solar lights made in Prayagraj will be installed on the roads of Bihar

प्रयागराज में बनी सोलर लाइट से जगमगाएंगी बिहार की सड़कें, 300 करोड़ का मिला ऑर्डर

  • प्रयागराज के आईटीआई नौनी में बनने वाली स्ट्रीट लाइट से बिहार के कई जिलों की सड़कें जगमग होंगी। बीआरईडीए स्ट्रीट लाइट के सोलर पैनल बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 10 Sep 2024 08:38 PM
share Share

प्रयागराज के आईटीआई नैनी में बनने वाली स्ट्रीट लाइट के सिस्टम से बिहार के कई जिलों की सड़कें जगमग होंगी। नैनी स्थित केंद्र सरकार के उपक्रम को एक लाख स्ट्रीट लाइट के सिस्टम बनाने का ऑर्डर मिला है। बीआरईडीए (बिहार रिन्न्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथारिटी) नैनी स्थित इकाई को स्ट्रीट लाइट के सोलर पैनल बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है।

यहां बनने वाला एक लाख स्ट्रीट लाइट सिस्टम बिहार के गोपालगंज, सिवान, समस्तीपुर, पूर्णिया, अरारिया, गया, दरभंगा, पटना, कटिहार और खगरिया जिले की सड़कों पर उपयोग किया जाएगा। बिहार से आईटीआई को यह दूसरा ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इससे पहले बिहार से 80 हजार स्ट्रीट लाइट सिस्टम बनाने का ऑर्डर मिला था। पूर्व में मिले ऑर्डर पर इकाई में स्ट्रीट लाइट सिस्टम का काम हो रहा है। नैनी की इकाई को एक लाख स्ट्रीट लाइट स्सिटम बनाने का ऑर्डर मुख्य मंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत दिया गया है।

आईटीआई नैनी के महाप्रबंधक आलोक गुप्ता ने बताया कि आईटीआई लिमिटेड को बिहार सरकार की बीआरईडीए के साथ एक बार फिर से साझेदारी करके संवहनीय सौर ऊर्जा के साथ स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराने का अवसर प्राप्त हुआ है। बिहार सरकार ने एकबार फिर आईटीआई पर भरोसा जताया है। महाप्रबंधक के अनुसार आईटीआई उच्च श्रेणी का सोलर पैनल बना रहा है। यही वजह है कि सोलर पैनल निर्माण में ग्राहक प्राइवेट सेक्टर से अधिक आईटीआई पर भरोसा कर रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक आईटीआई नैनी 450 करोड़ के सोलर पैनल बना लेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें