'तो तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते'…,पत्नी ने कसा था तंज; अतुल सुभाष की कोर्ट रूम वाली बात
- अतुल ने वीडियो में बताया कि उन्होंने जज से कहा कि आप यदि एनसीआरबी का डेटा देखेंगे तो लाखों आदमी आत्महत्या कर रहे हैं, ऐसे फाल्स केसों की वजह से। इस पर पत्नी निकिता सिंघानिया ने तंज कसा कि तो तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते?
Atul Subhash Suicide Case: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद देश भर से दुख भरी प्रतिक्रयाएं आ रही हैं। जिस किसी ने अतुल का सुसाइड के पहले का 1:21 घंटे का वीडियो देखा और सुसाइड नोट पढ़ा वो अंदर से हिल जा रहा है। ऐसे में अतुल सुभाष के 24 पेज के सुसाइड नोट का एक पन्ना खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पत्नी निकिता सिंघानिया द्वारा खुद पर कसे गए तंज का उल्लेख किया है। अतुल सुभाष बताते हैं कि कोर्ट रूम में उनकी पत्नी ने किस तरह उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था। वीडियो में भी उन्होंने इस घटना का जिक्र किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि कोर्ट में उनकी पत्नी ने कह दिया था कि तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते।
उन्होंने पूरी बात बताते हुए कहा कि कोर्ट में जज के सामने मैंने कहा कि इन लोगों ने (पत्नी और परिवार ने) कैसे इल्जाम लगाए हैं मेरे परिवार पर। मुझे मेरे बच्चे से नहीं मिलने दिया जा रहा है। वह खुद घर छोड़कर गई है। मुझे और मेरे परिवार को हैरस कर रही है। मुझे बेंग्लुरु से जौनपुर आना पड़ता है। इस पर जज ने कहा, 'क्या हो गया केस डाल दिया तो। तुम्हारी पत्नी है।' अतुल ने वीडियो में बताया कि उन्होंने जज से कहा कि आप यदि एनसीआरबी का डेटा देखेंगे तो लाखों आदमी आत्महत्या कर रहे हैं, ऐसे फाल्स केसों की वजह से।
अतुल आगे बताते हैं कि उनकी इस बात पर पत्नी निकिता सिंघानिया ने कहा कि तो तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते? इस पर महिला जज को हंसी आ गई। उन्होंने पत्नी को बाहर जाने को कह दिया। इसके बाद कहने लगीं कि ऐसे मामले झूठे होते हैं। ऐसा ही होता है। तुम अपने और अपने परिवार के बारे में सोचो। ये केस सेटल कर लो। हम मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष के सुसाइड पर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, सास ने 2 लाइन में लिया बेटी का पक्ष
यह भी पढ़ें: 'इसमें कोर्ट की कोई गलती नहीं है', अतुल सुभाष के सुसाइड पर उनके वकील ने कहा, सुसाइड समझ से परे