Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsYouth Beaten to Death Over Mobile Theft Allegations in Mahmudabad

खेत मालिक ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

Sitapur News - महमूदाबाद में खेत मालिक ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक राकेश गौतम को पीटकर मरणासन कर दिया। घायल को सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 7 Oct 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

महमूदाबाद, संवाददाता। खेत मालिक ने एक युवक को पीट पीटकर मरणासन कर दिया। घायल युवक को परिजनों ने सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूरी पर धान काटने गए युवक को मोबाइल चोरी का आरोप था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ व कोतवाल पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। सदरपुर के इनायतपुर निवासी राकेश गौतम (40) पुत्र हीरालाल गौतम अपने बेटे इंद्रजीत (19) व ऐबापुर के धनपाल समेत करीब एक दर्जन लोग मजदूरी पर धान काटने महमूदाबाद के पचदेवरी के शोभाराम वर्मा पुत्र राम सागर के वहां गए थे। दोपहर करीब दो बजे खेत मालिक मजदूर राकेश व सुखनंदन को घर पर पहले से धान की भरी ट्राली को खाली करवाने ले गए थे। ट्राली को खाली करने के बाद दोनों वापस खेत पहुंचे तो खेत मालिक भी पीछे से वापस वहां पहुंचा और मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए वहां से राकेश को बुलाकर खेत के दूसरे छोर पर लेकर चला गया। आरोप है कि वहां खेत मालिक ने लाठियों से उसकी पिटाई कर दी। बाद में मरणासन्न अवस्था में राकेश को खेत के एक कोने में डाल दिया। मजदूरों का जब काम खत्म हुआ तो उन लोगों ने राकेश की खोजबीन शुरू की तो राकेश खेत के किनारे मरणासन्न मिला। साथी मजदूर घायल राकेश को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ दिनेश शुक्ल, कोतवाल अनिल सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की। सीओ दिनेश शुक्ल ने बताया कि एक को हिरासत में लेकर पचदेवरी गांव दबिश के लिए टीमें भेजी गई हैं, मौका मुआयना करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें