युवक पर चाकू से हमला, जख्मी
Sitapur News - महमूदाबाद के सिरौली में रात के समय एक युवक पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के वक्त युवक लघुश्शंका के लिए बाहर गया था। ग्रामीणों ने बताया कि यह हमला संभवतः चोरों के भागने के दौरान हुआ।...
महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद के सिरौली में देर रात एक युवक पर अज्ञात ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। कसैयापुर सिरौली के टेकराम पुत्र मैकू के मुताबिक वह रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे लघुश्शंका के लिए घर के पीछे गया था, तभी वहां एक युवक खड़ा दिखाई दिया। टोकने पर युवक ने उसकी बांह पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया और वहां से भाग गया। ग्रामीणों का दावा है कि देररात चोर शाहीनपुर से सिरौली की तरफ भागे थे। जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़ा लिया था इसी दौरान कसैयापुर में एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि जानकारी नहीं मिली है यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।