Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsX-Ray Facility Restored at Maholi Community Health Center Easing Patient Burdens

एक साल बाद सीएचसी में चालू हुई एक्सरे की सुविधा

Sitapur News - महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक साल से बंद एक्सरे मशीन अब चालू हो गई है। इससे ग्रामीणों को जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। टीबी और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को अब एक्सरे के लिए बाहर नहीं जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 28 Dec 2024 08:41 PM
share Share
Follow Us on
एक साल बाद सीएचसी में चालू हुई एक्सरे की सुविधा

ग्रामीणों को एक-रे के लिए अब नहीं जाना होगा जिला अस्पताल महोली, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते एक साल से बंद पड़ी एक्सरे मशीन शुरु हो गई है। एक्सरे मशीन के शुरु होने से मरीजों को अब जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने पांच दिसंबर के अंक में जंग खा रही एक्सरे मशीन, कमरे में तला, नामक शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद नवागंतुक सीएचसी अधीक्षक अवनीश कुमार ने संज्ञान में लेकर, एक्सरे मशीन चालू कराया है।

सीएचसी में एक्सरे मशीन शुरु होने से क्षेत्र के एक सैकड़ा गांव के ग्रामीणों सहित नगरीय लोगों को एक्सरे सुविधा का लाभ मिलेगा। इससे पहले टीबी मरीज और दुर्घटना में घायल मरीजों को एक्सरे के लिए जिला मुख्यालय या निजी केंद्रों पर जाना पड़ता था। ग्रामीण दिनेश कुमार ने बताया कि एक्सरे की सुविधा महोली सीएचसी में शुरू होने से बाहर की भाग दौड़ बचने के साथ साथ आर्थिक नुकसान की संभावना भी कम हो गई है। इलाके के साठ वर्षीय परेशहरा निवासी उमाशंकर ने बताया के वह पिछले कई दिनों से खांसी से पीड़ित थे। डाक्टर को दिखाने पर उनके द्वारा एक्सरे के लिए कहा गया था। लेकिन आर्थिक अभाव के चलते वह एक पखवारे से भी जादा समय से एक्सरे नहीं करा पाए थे,जिसके चलते उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था। एक्सरे सुविधा चालू होने के बाद उन्होंने अपना एक्सरे कराया और उनका इलाज शुरू हो गया है। वहीं एक्सरे सुविधा चालू होने के बाद मारपीट व दुर्घटना में गंभीर घायलों का इलाज भी समय से शुरू हो पाएगा। अब सीएचसी में रोजाना आने वाले लगभग आधा सैकड़ा लोगों को इसका लाभ मिलने लगा है। महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया के सीएचसी पर एक्सरे सुविधा चालू हो गई है। मरीजों को एक्सरे का लाभ दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें