Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsWorker Dies After Electric Shock While Setting Up Tent at Degree College

●टेंट लगाने के दौरान बिजली के तारों को छूने से हादसा

Sitapur News - सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में एक मजदूर की मौत हो गई जब वह डिग्री कॉलेज में टेंट लगाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गया। बालक राम (30) का पैर कॉलेज के परिसर में पड़े तारों से छू गया, जिससे वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 19 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
●टेंट लगाने के दौरान बिजली के तारों को छूने से हादसा

सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज में टेंट लगाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी। घटना से इलाके ने हड़कंप मच गया। कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुरवा मजरा बसंतीपुर निवासी बालक राम (30) की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। घटना मातनपुरवा के निकट स्थित डिग्री कॉलेज में हुई। बालक राम कॉलेज में टेंट लगा रहे थे। इसी दौरान उनका पैर कॉलेज परिसर की छत पर पड़े बिजली के तारों से छू गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां जांच पडताल के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि कोई शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें