Women Protest Against Liquor Shops in Rampur Mathura Demand Removal सीतापुर- शराब की दुकानें हटाने की मांग लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsWomen Protest Against Liquor Shops in Rampur Mathura Demand Removal

सीतापुर- शराब की दुकानें हटाने की मांग लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं

Sitapur News - रामपुर मथुरा में महिलाओं ने शराब की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने विधायक ज्ञान तिवारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि शराब की दुकानों के कारण महिलाओं और छात्राओं को परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 30 March 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर- शराब की दुकानें हटाने की मांग लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं

रामपुर मथुरा, संवाददाता। शराब की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर महिलाएं सड़क पर उतरीं और स्थानीय विधायक ज्ञान तिवारी को ज्ञापन देकर दुकानें हटवाए जाने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग पर संचालित शराब की दुकानें महिलाओं और छात्राओं के लिए विशेष परेशानी का कारण बन रही हैं, यहां बीच सड़क पर शराब पीकर लोग अक्सर गाली गलौज करते हैं और महिलाओं की तरफ फब्तियां कसते हैं। महिलाओं ने विधायक को बताया कि कस्बे के अंदर सौ मीटर की परिधि में पौराणिक गुमानेश्वर महादेव शिव मंदिर व रानी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज थाना मुख्यालय और अन्य स्कूल संचालित हैं। इससे पहले भी शराब की दुकानें हटाने को लेकर उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की गई, लेकिन दुकान संचालकों के राजनीतिक दबाव के कारण दुकानें आज तक नहीं हटाई गईं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर शराब की दुकानें नहीं हटाई गईं, तो वे बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगी और आमरण अनशन पर बैठेंगी। विधायक ज्ञान तिवारी ने महिलाओं की मांग को अपना समर्थन देते हुए महिलाओं को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही शराब की दुकानें यहां से हटाई जाएगी और दूरभाष के माध्यम से जिला आबकारी अधिकारी से शराब की दुकानों को तत्काल यहां से हटाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।