Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsWomen Celebrate Hartalika Teej with Devotion and Rituals for Long Life of Husbands

हरितालिका तीज पर रखा व्रत, पति की लम्बी आयु की कामना

Sitapur News - हरगांव क्षेत्र की महिलाओं ने हरतालिका तीज व्रत धूमधाम से मनाया और पति के लंबी आयु की कामना की

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 6 Sep 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

हरगांव, संवाददाता। क्षेत्र की महिलाओं ने हरतालिका तीज व्रत धूमधाम से मनाया गुरुवार रात्रि से शुरू हुए निर्जला व्रत का पारण महिलाएं शनिवार सुबह पूजन एवं दान पुण्य करके करेंगी। महिलाओं ने यह व्रत अपने पति की लंबी आयु के लिए रखकर भगवान शिव एवं पार्वती का विधि विधान से पूजन किया

पार्थिव गणेश,शंकर,पार्वती एवं नंदी बनाए गए तथा उन्हें वस्त्र आदि धारण करवाकर सुहाग की सामग्री अर्पित की,शुक्रवार देर शाम 7:30 पर सामूहिक आरती की गई। दूसरी आरती रात्रि 12 बजे तथा तीसरी आरती शनिवार सुबह की जाएगी ।हरतालिका व्रत रखकर पूजन करने वाली रीना अवस्थी ने बताया लगभग 30-35 वर्षों से उनके यहाँ यह पूजन होता है परिवार के अलावा मोहल्ले की कई महिलाएं सम्मिलित होकर पूजन करती हैं हर वर्ष पूजन करने वाली महिलाओं को बुलावा भेजा जाता है तभी वो पूजन में सम्मिलित होती हैं रात्रि में जागरण करते हुए शिव पार्वती के भजन गाए जाते हैं तत्पश्चात सुबह ब्रम्हमुहूर्त में पूजन आरती कर दान-पूण्य करके व्रत का पारण करते हैं। रेखा ने बताया रात्रि जागरण के पश्चात शिव पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है भगवान शंकर ने इसी दिन माँ पार्वती को स्वीकार किया था,सुबह मां पार्वती की श्रंगार पूजा और आरती होती है तत्पश्चात सभी देवताओं का नदी आदि में विसर्जन किया जाता है और माँ पार्वती जिस चौकी पर विराजमान होती हैं उसी पर बैठकर अखंड सौभाग्य का वर माँगा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें