संदिग्ध हालत में महिला गायब, केस
Sitapur News - लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम धौरहरा निवासी कौशल की मां सरोज लापता हो गई हैं। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण सरोज बुधवार को दवाई लेने गई थीं। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश...
लहरपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस गायब महिला की तलाश में जुट गई है। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौरहरा निवासी कौशल की मां सरोज 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय लल्लू राम बीमार चल रही हैं। उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। बुधवार को वो अपनी मां के संग दवाई लेने गई थी। मां के कहने पर वो अपने रिश्तेदार ग्राम ददुआपुर के यहां चला गया और वहीं पर मां के साथ रुक गया था। रात को मां बिना बताए कहीं चली गई हैं। काफी तलाश के बाद उनका कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित पुत्र की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर महिला का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।