छह माह के मासूम के साथ मां की नदी में डूबकर मौत
महोली में पति से मिलने गई महिला और उसके छह माह के बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई। चरवाहों ने शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी, जिन्होंने शव निकाले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की...
महोली, संवादाता। मछली पकडने गए पति से मिलने गई महिला की छह माह के मासूम बेटे के सहित नदी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे का शव उतराता देख चरवाहों ने इसकी जानकारी गांव में दिए जाने पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने शव बाहर निकाले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली इलाके के गांव महेवा के मजरा सपाटपुर निवासी रामजीवन अपने पिता के साथ रविवार को पिरई नदी में मछली पकडने गया था। दोपहर बाद रामजीवन की पत्नी सरोजनी देवी अपने छह माह के पुत्र सौरभ को साथ लेकर पति रामजीवन से मिलने पिरई नदी के पास गई थी। जहां उसका ससुर राजाराम और पति रामजीवन नहीं दिखे। सरोजनी पति को खोजते हुए नदी के किनारे पहुंची, बताया जाता है कि इसी दौरान अचानक उसका पैर नदी में फिसल गया और दोनों मां-बेटे नदी में डूब गए। मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने जब नदी में बच्चे का शव उतराता हुआ देखा तो इसकी सूचना गांव में दी। इसके बाद दर्जनों ग्रामीण वहां पहुंचे और बच्चे तथा महिला के शव को बाहर निकाला गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला व बच्चे की डूबकर मौत हुई है। महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। मायके वालों की तरफ से तहरीर मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।