कासिमपुर में वन विभाग ने सियार की पुष्टि की
हरगांव के ग्राम परसेहरा शरीफपुर और कसिमापुर में सोमवार को जंगली जानवर की दस्तक हुई। बाद में भटपुरवा, हथूरी, और जैतापुर में भी उसकी उपस्थिति दर्ज की गई। शनिवार को कुछ शांति रही, लेकिन वन विभाग की टीमें...
हरगांव, संवाददाता। सप्ताह के शुरुआत में सोमवार को ग्राम परसेहरा शरीफपुर और कसिमापुर में जंगली जानवर ने दस्तक दी थी। उसके बाद क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा, हथूरी,जैतापुर में भी जंगली जानवर ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई,छठे दिन शनिवार को इन गांवों में कुछ शांति रही हालांकि वनविभाग की टीमें गांवों में कांबिंग करती रहीं। शनिवार को ग्राम कसिमापुर में लोगों ने एक जंगली जानवर की फोटो भी खींची तथा वीडियो भी बनाया और ग्रामीण महेश ने बताया तीन जानवर दिखाई दिए हैं एक छोटा है जिसकी फोटो है तथा दो जानवर इससे बड़े हैं। गांव के दक्षिण तक आए थे लेकिन मुस्तैद ग्रामीणों ने लाठीडंडा लेकर उन्हें भगा दिया। क्षेत्रीय वनाधिकारी हरगांव बीनू पाल ने बताया ग्राम कसिमापुर की फोटो और वीडियो में दिख रहा जानवर सियार है। वन दारोगा मुकेश वर्मा,गुरू नारायण यादव, वन रक्षक नंदलाल,विनय सिंह लगातार गांवों में कैम्प कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।