Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरWild Animal Attacks Cow in Mahmudabad Villagers Fear for Safety

गौढ़ी गांव में फिर जंगली जानवर का गोवंश पर हमला, जख्मी

महमूदाबाद के सदरपुर के गौढ़ी में एक जंगली जानवर ने गाय पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गई। घटना के बाद भी वन विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। पिछले 15 दिनों से आसपास के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 23 Sep 2024 10:33 PM
share Share

महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर के गौढ़ी में दूसरे रात को भी जंगली जानवर ने एक गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के दूसरे दिन भी वन विभाग के मालियों के अलावा गांव को कोई नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीण दहशतजदा हैं। केवानी के आसपास बसे गांवों में 15 दिन से जंगली जानवर अपनी आमद दर्ज करा है, लेकिन वन विभाग उसे पड़कने की काई ठोस रणनीति नहीं बना पा रहा है। सदरपुर के गौढ़ी धरमपुर के श्यामलाल पुत्र नंदलाल की गाय घर से बाहर बंधी थी। सोमवार की तड़के जंगली जानवर ने गाय पर हमला बोल दिया। गाय द्वारा चिल्लाने पर गृहस्वामी जग गया और शोर मचाने लगा जिसपर जंगली जानवर भाग गया। सूचना पर सोमवार को भी वनमाली ही गांव पहुंचे, लेकिन वन दरोगा ने मौके पर जाना जरूरी नहीं समझा। इससे पूर्व इसी गांव में रविवार की तड़के सत्यवान यादव के घर से बाहर बंधे गाय के बछड़े पर हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। सूचना के बाद भी वन विभाग ने रविवार को भी माली भेजकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली थी। केवानी के आसपास गांवों में जंगली जानकर काफी समय से अपनी आदम दर्ज करा करा है, लेकिन वन विभाग उसे पकड़ने के लिए प्रयास तक करने की जहमत नहीं उठाना जरूरी नहीं समझ रहा है। वन दरोगा संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी, वन माली को मौके पर भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें