Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरWater Wastage at Biswan Railway Station Officials Turn a Blind Eye

रेलवे स्टेशन पर बर्बाद हो रहा पानी

बिसवां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से पानी बर्बाद हो रहा है। स्टेशन मास्टर केएन. मौर्य ने बताया कि कार्य निरीक्षक जिम्मेदार हैं, लेकिन वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 5 Oct 2024 10:27 PM
share Share

बिसवां संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर पहले यात्रियों को पीने के लिए स्टेशन पर पानी नहीं मिलता था। लेकिन जब रेलवे प्रशासन ने पानी व्यवस्था की तो अब रेलवे प्रशासन की लापरवाही से स्टेशन पर लगी पानी की टंकियों से प्रतिदिन पानी बर्बाद हो रहा है। सभी अधिकारी कर्मचारी देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं और न जाने कितना पानी रोज बर्बाद हो रहा है। इस बाबत में बिसवां रेलवे स्टेशन मास्टर केएन. मौर्य ने बताया इसकी जिम्मेदारी कार्य निरीक्षक की होती है। मैं उन्हें लिखकर देता हूं, लेकिन कार्य निरीक्षक ध्यान नहीं देते। वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि यात्री लोग टोटी तोड़ देते हैं। शीघ्र ही यह टंकियां ठीक कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें