रेलवे स्टेशन पर बर्बाद हो रहा पानी
Sitapur News - बिसवां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से पानी बर्बाद हो रहा है। स्टेशन मास्टर केएन. मौर्य ने बताया कि कार्य निरीक्षक जिम्मेदार हैं, लेकिन वे...
बिसवां संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर पहले यात्रियों को पीने के लिए स्टेशन पर पानी नहीं मिलता था। लेकिन जब रेलवे प्रशासन ने पानी व्यवस्था की तो अब रेलवे प्रशासन की लापरवाही से स्टेशन पर लगी पानी की टंकियों से प्रतिदिन पानी बर्बाद हो रहा है। सभी अधिकारी कर्मचारी देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं और न जाने कितना पानी रोज बर्बाद हो रहा है। इस बाबत में बिसवां रेलवे स्टेशन मास्टर केएन. मौर्य ने बताया इसकी जिम्मेदारी कार्य निरीक्षक की होती है। मैं उन्हें लिखकर देता हूं, लेकिन कार्य निरीक्षक ध्यान नहीं देते। वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि यात्री लोग टोटी तोड़ देते हैं। शीघ्र ही यह टंकियां ठीक कराई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।