साही जानवर के खोदने से फटी शारदा नहर
बिसवां में शारदा सहायक नहर फटने के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित लोगों से मिलकर फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर...
बिसवां/देवकलिया। शारदा सहायक नहर फटने के बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बिसवां के पहुंचे और मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। कहा कि साही जानवर के शारदा नहर खोदने से ये हादसा होना बताया। बाद में उन्होंने रमुवापुर राहत कैंप में जाकर लोगों से मुलाकात कर दर्द साझा किया। जलभराव से पीड़ित लोगों से उनकी फसलों की जानकारी लेकर सर्वे कराकर समय मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि जिन जिन लोगों की फसलें नुकसान हुई हैं, उनको बिना किसी भेदभाव के क्षतिपूर्ति दी जाएगी। निरीक्षण में उनके संग विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला, एडीएम नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, सीएमओ डा. हरपाल सिंह, मुख्य अभियन्ता शारदा सहायक प्रभाकर प्रसाद, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष अखिलेश सचान, प्रमुख अभियन्ता परिकल्पना एवं नियोजन संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर विशाल पोरवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।