Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरVrindavan Artists Delight Audience with Phoolon Ki Holi on Janmashtami in Khairabad

रासलीला में कलाकारों ने खेली फूलों की होली

खैराबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित रासलीला के चौथे दिन वृंदावन के कलाकारों ने फूलों की होली खेली। गौरी देवी मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण और राधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 30 Aug 2024 11:15 PM
share Share

खैराबाद, संवाददाता। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित रासलीला के चौथे दिन वृंदावन के कलाकारों ने फूलों की होली खेली जिसे देखकर दर्शक आनंदित हुए। नगर के अति प्राचीन गौरी देवी मंदिर में पालिका प्रशासन की ओर से रासलीला का आयोजन कराया जा रहा है। रासलीला के चौथे दिन वृंदावन के कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण राधा रानी तथा गोपियों के संग फूलों की होली खेली। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की जय राधा रानी की जय जय हो वृंदावन धाम की जय हो राघवेंद्र सरकार की जय घोष लगाएं। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि समाज सेवी अभिषेक गुप्त आदि ने राधा कृष्ण तथा गोपियों पर पुष्प वर्षा की। वृंदावन से पधारे कथा व्यास प्रहलाद कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान कृष्ण कई कलाओं के ज्ञाता होने के साथ-साथ योगेश्वर भी हैं। उनका धरती पर अवतार प्रभु के रूप में हुआ था तथा संपूर्ण रासलीला में भक्त और भगवान के प्रेम के ही दर्शन होते हैं। गौरी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र प्रबंधक अवधेश मिश्र ने बताया कि रासलीला का कार्यक्रम 31 अगस्त तक वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। प्रमुख समाज सेवी अभिषेक गुप्त ने बताया कि मां गौरी देवी की अपार कृपा है कि यहां पर संपन्न होने वाले सभी कार्यक्रम इतने सुंदर ढंग से संपन्न होते हैं, भविष्य में इससे भी बेहतर कार्यक्रम के प्रयास होंगे। इस अवसर पर श्रद्धालु कुलदीप जायसवाल, संदीप मिश्रा, कुलदीप मिश्र, निरंकार गुप्ता, आलोक बाजपेई, रोमिल गुप्ता, राकेश गुप्त, ईओ प्रेमशंकर गुप्त, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार राणा, आदित्य जयसवाल, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, विनय अवस्थी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें