गांवों में फैला वायरल फीवर का प्रकोप, सैकड़ों ग्रसित
Sitapur News - लहरपुर के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल बुखार का प्रकोप है। सीएचसी की टीमों ने विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर 828 मरीजों की जांच की। 157 मरीजों की स्लाइड बनाई गई, जिसमें 9 मलेरिया पॉजिटिव पाए गए।...
लहरपुर, संवाददाता। क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर का प्रकोप है। भारी संख्या में लोग गांवों में वायरल बुखार से पीड़ित हैं और कराह रहे हैं। जानकारी पाकर सीएचसी की टीम ने गांवों में पहुंचकर मरीजों की जांच की। जांच में 157 मरीजों की स्लाइड बनाई गई। 9 मलेरिया के मरीज मिले। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगमालपुर, टांडा कला, शादीपुर और शहजादपुर में फैले वायरल फीवर के चलते सीएचसी प्रभारी अरविंद वाजपेई द्वारा गठित स्वास्थ्य टीम पहुंची। जगमालपुर में डॉक्टर सरोज लता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर में 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और 30 मरीजों की स्लाइड बनाई गई। दो मलेरिया पॉजीटिव पाए गए। सभी मरीजों को दवा का वितरण किया गया। शहजादपुर में डॉक्टर खुशनूद आलम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दीं। यहां पर 32 मरीजों की स्लाइड बनाई। दो मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। ग्राम टांडा कला में डॉक्टर सैयद राशिद अली पैरामेडिकल स्टाफ धर्मेंद्र मौर्य ने 283 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। यहां पर 45 मरीजों की स्लाइड बनाकर खून जांच की गई। जांच में तीन मरीज मलेरिया पॉजिटिव मिले। ग्राम शादीपुर में डॉक्टर पीएस आनंद व उनकी टीम ने 88 मरीजों की जांच की और दवाइयां दीं। 50 मरीजों की स्लाइड बनाई गई, जिसमें दो मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे वायरल फीवर को लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा का वितरण कराया जा रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।