Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsViolent Clash in Mahmudabad 6 Injured Over Old Rivalry

पुरानी रंजिश में चले लाठी डंडे, आठ पर मुकदमा

Sitapur News - महमूदाबाद में पुरानी रंजिश के चलते देर शाम एक मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 22 Feb 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में चले लाठी डंडे, आठ पर मुकदमा

महमूदाबाद, संवाददाता। पुरानी रंजिश में देर शाम जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। महमूदाबाद के टेड़वा जाफरपुर की फरजाना (23) पुत्री रसीद ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे घर से बाहर बैठी थी तभी गांव के इदरीश अपने बेटों सुफियान, सलमान, सादाब के साथ आ गए गाली-गलौच करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर चारों ने मिलकर फरजाना, उसकी बहन अरबिना, पिता रसीद, माता रुकसाना को लाठी-डंडों से जमकर मारा-पीटा। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। दूसरे पक्ष के सलमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रशीद, नफीस, शफीक, लतीफ आदि ने उसकी बहन सादिया, और माता जरीना को लाठी-डंडों से मारापीटा जिससे बहन सादिया को काफी चोटें आईं। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें