मारपीट के आरोपियों को भेजा जेल
Sitapur News - महोली के गांव अल्हना में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। विवाद पालतू मवेशी बांधने को लेकर हुआ था, जिसमें असलहों का...

महोली। गांव अल्हना में दो पक्षों में हुए के बाद पुलिस ने दो लोग सूबेदार पुत्र सुकुर व रियाजुल पुत्र सूबेदार को महोली बाईपास के कैम्बा मोड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मारपीट मे कई लोग गंभीर घायल हुए थे। इलाके के अल्हना निवासी अहिवरन पुत्र श्रीपाल सक्सेना ने अपने गांव के ही निवासी गैर समुदाय के इकबाल और आलम पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र दे मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पालतू मवेशी बांधने को लेकर मारपीट हो गयी थी। मंगलवार को असलम, रियाजुल, आजाद, सूबेदार नसीम, जफरुल्ला, इकबाल और रमेश विवाद करना शुरू कर दिया था। अहिबरन द्वारा थाने में शिकायत करने की बात कही गई तो विपक्षीग़ण आगबबूला हो हुए और अहिबरन के घर पहुंच लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी ग्रामीणों ने बताया के इकरार और सूबेदार ने असलहे से फायर भी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।