Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsViolent Clash After Bus-Bike Collision in Mahmudabad Dalit Youth Assaulted

सीतापुर-बस की बाइक में टक्कर के बाद हुआ बवाल

Sitapur News - महमूदाबाद में बस और बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ। समुदाय विशेष के लोगों ने दलित युवक राज बहादुर की पिटाई की और उसकी बाइक तोड़ दी। पुलिस ने मामले को शांत किया और तीन नामजद व एक अज्ञात के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 25 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-बस की बाइक में टक्कर के बाद  हुआ बवाल

महमूदाबाद, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बस और बाइक की आपस में टक्कर होने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। समुदाय विशेष के लोगों ने दलित युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी और उसकी बाइक को भी तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पुलिस ने तहरीर पर तीन नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड इमलिया के मोहल्ला तिलकापुर निवासी राज बहादुर पुत्र प्रकाश रावत गुरूवार की देर शाम अपनी बाइक से घर जा रहा था। तकिया के पास प्राइवेट बस की बाइक से टक्कर हो गई। जिसके बाद बस मालिक अमीर हसन पुत्र इस्तिहाक अली, रसूल पुत्र इस्तिहाक और समीर पुत्र रसूल व एक अज्ञात व्यक्ति ने रोककर राजबहादुर की पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि उक्त लोगों ने राज बहादुर को बुरी तरह से पीटा, जातिसूचक गालियां दी और उसकी बाइक तोड़ दी। युवक की पिटाई की बात सुनते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि युवक की बहन जूली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें भीड़ और पथराव होता नजर आ रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें