चकमार्ग व सरकारी जमीन से हटवाया अवैध कब्जा
Sitapur News - महमूदाबाद में ग्रामीणों ने चकमार्ग पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए एसडीएम को शिकायत दी थी। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चकमार्ग का चिन्हांकन किया और कब्जे को हटवाया। इस अभियान में राजस्व और पुलिस की टीम...
चकमार्ग को ग्रामीणों ने खेतों में मिला लिया था शिकायत के बाद राजस्व टीम ने नापजोख कर कार्रवाई की
महमूदाबाद, संवाददाता। तहसील प्रशासन ने अभियान चलाकर चकमार्ग का चिन्हांकन करते हुए उसपर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। इस चकमार्ग पर वर्षों से अस्थाई तौर पर अवैध कब्जा था जिससे चकमार्ग बाधित था और ग्रामीण चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाने के लिए लगातार शिकायत कर रहे थे।
महमूदाबाद तहसील के रामपुर मथुरा के रायसेनपुर में भूलेख में खाद-गड्ढे के नाम पर दर्ज चकमार्ग को ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर खेतों में मिलाने के साथ अस्थाई कब्जा कर रखा था। ग्रामीणों द्वारा चकमाग्र खाली करवाने के लिए एसडीएम शिखा शुक्ला को तहसील दिवस में प्रार्थनापत्र दिया गया था। शिकायत का संज्ञान लेकर एसडीएम ने नायब तहसीलदार महेंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम शुक्रवार को रायसनेपुर पहुंची और पैमाइश कर चकमार्ग की भूमि का चिन्हांकन किया। चिन्हांकन के बाद टीम ने ग्रामीणों की मौजूदगी में कब्जा हटवाते हुए लगी फसल की ट्रैक्टर से जुताई करवाकर चकमार्ग को कब्जामुक्त करवाया। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चकमार्ग को खाली करवाए जाने के लिए शिकायत की गई थी, जांच के दौरान शिकायत सही मिली थी, जिसके चलते राजस्व टीम का गठन कर चकमार्ग से अस्थाई तौर पर किए गए कब्जे को हटवा दिया गया है। रामपुर मथुरा बीडीओ को उक्त चकमार्ग को मनरेगा से पटवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। चकमार्ग के साथ सरकारी भूमियों से अवैध कब्जा हटवाए जाने का अभियान चलता रहेगा, यदि किसी अवैध कब्जेदार ने अभियान में रुकावट डालने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।