सीतापुर-रानी लक्ष्मीबाई महिला योजना के लंबित प्रकरणों का जल्द हो निस्तारण
Sitapur News - सीतापुर में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण और चिकित्सकीय...

सीतापुर, संवाददाता। उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों में चिकित्सकीय जांच समय से उपलब्ध कराई जाये। लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पीड़ितों को नियमानुसार देयराशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पोर्टल पर लम्बित सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जिन प्रकरणों में किसी दस्तावेज/विवरण की आवश्यकता हो, उनमें तत्काल संबंधित स्तर से सम्पर्क कर वांछित दस्तावेज/विवरण प्राप्त कर लिया जाये। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि धनराशि के अन्तरण के लिए बैंक खाते समय से खुलवाये जायें।
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल ने बताया कि उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना का प्रभावी कियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति का गठन किया गया है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार, एएसपी डा. प्रवीन रंजन, संयुक्त निदेशक अभियोजन संजय विश्नोई, डीआईओएस राजेन्द्र सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।