डीबीटी-केवाईसी जल्द कराएं दिव्यांग पेंशनधारक
सीतापुर में दिव्यांग पेंशन और कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को सूचित किया गया है कि यदि उन्होंने अपने बैंक खाते में डीबीटी-केवाईसी नहीं कराई है, तो उन्हें जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अन्यथा,...
सीतापुर, संवाददाता। जनपद में दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना में जिन लाभार्थियों ने बैंक खाता में डीबीटी-केवाईसी नहीं कराई है, वे जल्द केवाईसी करा लें, नहीं तो उनके खाते में पेंशन धनराशि निदेशालय स्तर से स्थानांतरित नहीं होगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राज कुमारने बताया कि निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग लखनऊ द्वारा दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक किस्त का भुगतान उनके आधार बेस्ड खातों में स्थानांतरित की जा रही है। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अभी तक सम्बंधित बैंक खाते में डीबीटी/केवाईसी की प्रक्रिया नहीं कराई है। जिस कारण उन्हें द्वितीय त्रैमासिक किस्त की धनराशि निदेशालय स्तर से प्रेषित नहीं हो सकेगी। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों ने अभी तक बैंक खाते में डीबीटी/केवाईसी नहीं कराई है, वे अनिवार्य रूप से बैंक जाकर प्रक्रिया पूरी करा लें। यही नहीं जिन दिव्यांग पेंशनरों ने अभी तक दिव्यांग पेंशन पोर्टल पर अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है, आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें। तथा अभिलेखों की छायाप्रति कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, लालबाग, (निकट राजा कॉलेज मैदान के सामने) में किसी भी कार्य दिवस में उपलब्ध करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।