Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsUP ITI Entrance Exam Results Announced Admissions for Selected Candidates in August 2024

आईटीआई में छात्रों के प्रवेश शुरू

Sitapur News - सीतापुर में, उत्तर प्रदेश राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने आईटीआई प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए। चयनित अभ्यर्थियों का दाखिला अगस्त-2024 में तृतीय चरण में होगा। सभी चयनित छात्र 9 सितंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 6 Sep 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on

सीतापुर, संवाददाता। राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश ने आईटीआई में प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परिणाम आने के बाद अब जनपद के समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अगस्त-2024 में तृतीय चरण में चयनित अभ्यर्थियों का दाखिला लिया जाएगा। इसके लिए बुलावा पत्र राज्य व्यवासायिक प्रशिक्षण परिषद उप्र की बेवसाइट- http://www.scvtup.in पर जारी कर किए गए हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने प्रवेश चयन की सूचना पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा भेजी जा रही है। सभी चयनित अभ्यर्थी सम्बन्धित संस्थान में 9 सितंबर तक प्रवेश ले सकता है। सभी संस्थान अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे। अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, अंक-पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज नवीन फोटो एवं निर्धारित शुल्क के साथ संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश लिस्ट में जांच करवाने के उपरान्त प्रवेश ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें