Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsUnidentified Body Found in Water-Filled Ditch in Biswan Police Investigates

सड़क किनारे झाड़ियों, पानी में युवक का मिला शव

Sitapur News - कोतवाली इलाके में सड़क किनारे खाई में भरे पानी में एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पहचान के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 24 Aug 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

बिसवां संवाददाता। कोतवाली इलाके में एक अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे भरे पानी में मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव की पहचान के प्रयास किए। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। सांडा-बिसवां मार्ग पर शनिवार को चहल पहल थी। इसी बीच राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बिसवां कोतवाली क्षेत्र के मधईपुर गांव के निकट सड़क किनारे खाई में भरे पानी और झाड़ियों के बीच एक शव उतराता देखा। शव को देखकर इलाके कें हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों के मुताबिक देखने से अज्ञात युवक का शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। इससे तीव्र दुर्गन्ध आ रहीहै। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक बाहरी लगता है। पहचान नहीं हो पा रही है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और शव की शिनाख्त के प्रयास किए। मगर सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, कोतवाली प्रभारी तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है मौके पर पुलिस भेज कर विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें