पांच वर्षीय भतीजे को फंदे पर लटकाकर चाचा ने भी फांसी लगाई
Sitapur News - सकरन थाना क्षेत्र के अदवारी गांव में एक युवक ने अपने पांच वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी। युवक ने उसके शव को पेड़ से लटका दिया और खुद भी फांसी पर झूल गया। घटना के कारण गांव में कोहराम मच गया...
घर से बाहर खिलाने को लेकर निकला था युवक सकरन थाना क्षेत्र के छोटी अदवारी गांव की घटना
सकरन (सीतापुर)। थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा ने अपने पांच वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी। उसका शव फंदे पर लटका दिया। उसके बाद खुद भी फांसी पर झूल गया। इस घटना से क्षेत्र मेंस नसनी फैल गई। घर में कोहराम मच गया। घटना को अंजाम देने वाला युवक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।
घटना सकरन थाना क्षेत्र के अदवारी गांव की है। यहां का निवासी अजय(30) पुत्र नंदराम मानसिक रूप से परेशान रहता है। वह मंगलवार की सुबह अपने पांच साल के भतीजे अनुराग पुत्र कपिल को लेकर गांव में घूम रहा था। बच्चे को खिलाने के बाहाने से घर से लेकर निकला। और गांव के बाहर खेत में लेकर चला गया। वहीं उसने बच्चे का गला घोंट दिया। आम के पेड़ से उसे टांग दिया और खुद भी फांसी पर झूल गया। बाहर गए ग्रामीणों ने पेड़ पर दोनों शव लटका होना देखा तो हैरत में पड़ गए। घर में सूचना दी। परिजनों में कोहरम मच गया। गांव में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए आसपास के ग्रामीण भी आ गए। बच्चे का शव देखकर हर किसी की आंखों नम हो गई। दरअसल घटना को अंजाम देने वाले अजय कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व अनीता से हुई थी। अनीता अपने मायके में है जिसने अजय कुमार व उनके परिजनों के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया था। तब से अजय कुमार का मानसिक संतुलन खराब बताया है। हालांकि इस बारे में परिजन कुछ नहीं कह रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा भर कर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है|
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।